बक्सर खबर। राज्य सरकार ने सोमवार को कई प्रस्ताव मंजूर किए। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में की। दलित विकास का काम कर रहे विकास मित्रों को अब 12500 रुपये मिलेंगे। क्योंकि सरकार ने उनका मानदेय 2500 रुपये बढ़ाया है। इसके अलावा तालिमी मरकज में काम करने वाले शिक्षा सेवकों के वेतन में दो हजार की वृद्धि की गई है।
अब वे दस हजार रुपये मानदेय प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही विद्यालय में काम करने वाली रसोइया को 1500 रुपये मिलेंगे। पहले उन्हें 1250 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। रसोइया के मानदेय से लोग खुश नहीं हैं। उनकी हड़ताल भी पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। सरकार की इन घोषणाओं को कुछ लोग चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं जानकारों का कहना है। जिनको कम मानदेय मिलता है। वैसे लोगों को प्रतिवर्ष कुछ न कुछ लाभ मिलना चाहिए।