बक्सर खबर। राज्य के पुलिस महानिदेशक के एस द्विवेदी गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया और अपराध नियंत्रण के लिए जिला पुलिस को विशेष निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा इस जिले में अपराध की मुख्य वजह भूमि विवाद है। यहां के साढ़ फीसदी मामले उसेसे जुड़े हैं। उन्होंने कहा प्रत्येक शनिवार को अंचल स्तर पर सीओ और थानाध्यक्षों द्वारा संयुक्त शिविर लगाया जाए। जिसमें प्रमुखता से भूमि विवाद के मामलों का निपटारा हो। मैने इसके लिए डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं। जिस पर अमल की बात उनसे कही गयी है।
डीजीपी ने कहा कैश लूट और वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है। उसकी रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। हमने पूरे राज्य में निर्देश जारी किया है। किसी को भी मोटी रकम निकाली हो अथवा जमा करनी होनी। वे पुलिस से मदद ले सकते हैं। हम इसके लिए तैयार बैठे हैं। साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हेल्प लाइन नंबर लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा अपराध पर अंकुश लगाने में सभी लोग मदद कर सकते हैं। हमारा उन लोगों से विशेष आग्रह होगा जिनकी दुकानें अथवा प्रतिष्ठान सड़क पर लगे हैं। दुकान के अलावा एक-दो कैमरे बाहर भी जरुर लगाए। जिससे अपराध पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी। बैठक में उनके साथ डीएम राघवेन्द्र सिंह, एसपी राकेश कुमार, एसडीओ के के उपाध्याय व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी ने किया वृक्षारोपण और पुलिस लाइन का निरीक्षण
बक्सर खबर। डीजीपी के एस द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को यादगार स्वरुप वृक्ष लगाए। इसके अलावा वे इटाढ़ी रोड में स्थित पुलिस लाइन गए। जहां घंटो पुलिस लाइन में रुके और वहां रंगरुट आदि के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से पटना लौट गए।
this is fact only bhumaphiya hi nahi police officer bhi sath me hai. it means saiya hai kotwal to dar kahe ka. bakya hai Nagpur , Rajpur ka. where are dgp. if needed please contact by email.