राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बक्सर को कांस्य और बिहार को कुल 6 पदक हुए प्राप्त बक्सर खबर।पंजाब के तरनतारन में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बक्सर जिले के होनहार खिलाड़ी धनंजय सिंह ने धमाल मचाते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में बिहार को कुल 6 पदक प्राप्त हुआ है। एक दिसंबर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल में कांस्य पदक जीतकर बक्सर जिला व प्रदेश का नाम रौशन करने वाले धनंजय को खेल प्रेमी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
व्यवहार न्यायालय बक्सर के अधिवक्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि पांच भाई बहनों में सबसे छोटा पुत्र धनंजय है वह दो वर्षों की कड़ी मेहनत कोच व अन्य शिक्षकों के सानिध्य में रहकर पहली प्रयास में पदक जीतकर घर, परिवार, गांव व जिले का मान बढ़ाया है। बाजार समिति रोड स्थित नेहरू उच्च विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है। बक्सर लौटने पर संघ के महासचिव मुकेश कुमार, अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंघ, उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव रामरतन पाठक, सदस्य राजू कुमार, सागर कुमार व अन्य खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं व बधाइयां दी।