धनसोई को जाम से मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री ने किया बाईपास रोड का ऐलान

0
327

बक्सर खबर। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता संतोष कुमार निराला की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के धनसोई बाजार में लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने के लिए नए बाईपास रोड के निर्माण की घोषणा की है। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रगति यात्रा के दौरान की, जिसे स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इस फैसले पर संतोष कुमार निराला ने कहा, “धनसोई बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मैं पिछले एक महीने से बाईपास की मांग कर रहा था। विभाग और पार्टी के नेताओं से लगातार अनुरोध किया गया था। आखिरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मांग को स्वीकार कर जिले की जनता को एक बड़ी सौगात दी है।”

उन्होंने कहा कि धनसोई बाजार में जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी होती थी। नए बाईपास रोड के बनने से यातायात का दबाव कम होगा,बाजार क्षेत्र में सुगम आवाजाही होगी,स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी,आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू होंगी। धनसोई बाजार में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या के समाधान के लिए बाईपास रोड का निर्माण एक ऐतिहासिक निर्णय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोग सुगम यातायात का लाभ उठा सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here