धनतेरस को लेकर शहर गुलजार, ग्यारह बजे तक खुला रहेगा बाजार

0
184

बक्सर खबर। शहर में धनतेरस को लेकर काफी उत्साह है। ठठेरी बाजार से लेकर सिंडिकेट नहर तक सारा इलाका जाम है। दुकानें गुलजार हैं, क्योंकि बाजार में जैसे लोगों का हुजूम है। दुकानदारों के पास पूछने पर यह बताने की फुर्सत नहीं कि कौन सामान कितने का है। आपको कुछ देर तक वहां इंतजार करना है।

आज शाम सर्वाधिक भीड़ ठठेरी बाजार में दिखी। हर बार की तरह धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने बाजार पहुंचे थे। छोटे से लेकर बड़े बर्तन धड़ाधड़ बिक रहे थे। शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने का यह प्रचलन आज भी उसी उत्साह से मनाया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया आज दुकान बंद करने में बाहर बज जाएगा। क्योंकि भीड़ से बचने के लिए बहुत से ग्राहक रात में दस बजे के बाद आते हैं।
सोने व चांदी के सिक्कों की रही विशेष मांग
बक्सर खबर। बाजार में सोने चांदी के सिक्के आज खूब बिके। विक्टोरिया और जार्ज पंचम के जमाने के चांदी वाले सिक्के सर्वाधिक मूल्य पर बिके। उनकी कीमत साढ़े नौ सौ से शुरू हुई और 11 सौ को पार कर गई। शहर की प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स और आर के ज्वेलर्स इतने ग्राहक जमा थे कि एक व्यक्ति बराबर सीसीटीवी की स्क्रीन देख रहा था। क्योंकि ग्राहकों की भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी आ जाते हैं। जो कुछ और ही करने की जुगत में रहते हैं।
बाइक और मोबाइल की रही डिमांड
बक्सर खबर। धनतेरस के मौके पर नए वाहन खरीदने का भी अच्छा प्रचलन है। आजा बाजार में भी शेरूम सजधज कर तैयार थे। वहां ग्राहकों को मिठाई मिल रही थी। सर्वाधिक बिक्री हीरो की एजेंसी पर होती दिखी। ग्राहकों की जैसी कतार लगी थी। वहीं पहवा होंडा और कैलाश बजाज के शोरूम पर भी पैर रखने की जगह नहीं थी। अचानक इतनी भीड़ कहां से आ गई। यह पूछने बजाज के अमित सिंह ने बताया कंपनी द्वारा अच्छी स्कीम मिली और ग्राहकों ने पहले से ही आज के लिए बुकिंग करा रखी थी। इस वजह से अच्छी बिक्री हुई। होंडा बाइक के राजा पहवा ने बताया ग्राहकों की रुझान अच्छा रहा। त्योहार को देखते हुए आज आने वाले सभी ग्राहकों को मिठाई दी गई। कुल मिलाकर बाजार में उत्साह देखने को मिला।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here