-बाजार में उमड़ी भीड़, लोगों में दिख रहा पर्व का उत्साह
बक्सर खबर। आज धनतेरस की तिथि है। लोग बाजार में खरीदारी करने निकले हैं। जिसकी वजह से शहर में काफी चहल पहल है। बर्तन की दुकान से लेकर, स्वर्ण आभूषण तक पर ग्राहकों की भीड़ जमा है। हालांकि आज शनिवार का दिन होने के कारण लोहे से बने सामान की खरीद कम हो रही है। आज की तिथि में धातु से बने उपस्कर लोग चाव से खरीद रहे हैं। जैसे तांबा, पितल व अन्य उत्पाद। जितनी भीड़ बाजार में उतनी ही स्वर्ण आभूषण की दुकान पर भी।
वैसे लोग आज चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण भी खरीदते हैं। वैसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस का शुभ मुहूर्त आज शनिवार को अपराह्न 4:32 से प्रारंभ होकर रविवार को सायंकाल 5:04 तक है। इसलिए दोनों दिन ग्राहक खरीदारी करेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वैसे त्योहार के मौसम में दिवाली से लेकर छठ तक बाजार गुलजार रहते हैं। सिर्फ बर्तन व आभूषण ही नहीं वाहन की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रहती है। रविवार की सुबह यह ज्ञात होगा। शहर का कारोबार कैसा रहा।