पुण्य फल को तेरह गुना बढ़ाने वाली धनतेरस आज, सोना खरीदना शुभ

0
418

– धातु खरीदने का है विशेष प्रचलन, ग्राहकों को ऑफर के साथ लुभा रहा तनिष्क
बक्सर खबर। लोग कहते हैं धन अर्थात जोड़, और तेरस का अभिप्राय है जो तेरह गुना बढ़ जाए। इसी तिथि को माता लक्ष्मी और उनके भाई धनवंतरी जी का जन्म हुआ था। या यह भी कह सकते हैं धरती पर उनका प्राकट्य हुआ था। वह शुभ तिथि आ गई है। जिसे हम आप धनतेरस के नाम से जानते हैं। इस त्योहार पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। जिसमें स्वर्ण व चांदी के आभूषण व सिक्के खरीदने का विशेष महत्व है। इसके लिए अपने यहां शहर की प्रमुख स्वर्ण आभूषण दुकानों पर विशेष तैयारी हुई है। कोई मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहा है कोई हीरे का आभूषण खरीदने पर।

इसी कड़ी में शहर के प्रमुख स्वर्ण आभूषण विक्रेता तनिष्क बक्सर के लोगों से बात हुई। उन्होंने बताया हमारे यहां इस तिथि को लेकर विशेष ऑफर्स चल रहे हैं। ” तनिष्क ” (बक्सर) ने धनतेरस और दिवाली पर ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिजाइन के न्यू आभूषणों की विस्तृत रेंज प्रस्तुत की है। जिसमें इयररिंग, फिंगर रिंग, पेंडेंट, चेन, बैंगल, नेकलेस आदि का विस्तृत रेंज उपलब्ध है। धनतेरस पर सोना खरीदने के पीछे यह मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई हर वस्तु में 13 गुना वृद्धि होती है। सोने को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है और सोना उनका प्रतीक कहलाता है।

इसलिए इस दिन सोना घर में लाना मां लक्ष्मी को घर में लाने के समान माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन घर में सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। इसके साथ साथ तनिष्क “अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25%* तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू पाएं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here