दिलजले के साथ धोनी भी गिरफ्तार
-लूट की दो बाइक व चार असलहे बरामद
-एसपी ने कहा सभी के खिलाफ दर्ज हैं चालीस से अधिक मामले
बक्सर खबर। जिले की पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो संदीप यादव गिरोह के सदस्य हैं। इनके पास से पांच किलो गांजा, लूट की दो बाइक, चार असलहे, छह कारतूस बरामद हुए हैं। यह जानकारी सोमवार को एसपी नीरज कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
उन्होंने बताया गिरफ्तार रोहन ठाकुर उर्फ दिलजले ठाकुर, पुत्र सुशील ठाकुर मित्रलोक कालोनी, थाना मुफस्सिल, गोवंद यादव उर्फ धोनी, पुत्र विरेन्द्र यादव, ग्राम बिझौरा, थाना इटाढ़ी, कुंदन श्रीवास्तव पुत्र रंजन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पुत्र कमलदेव श्रीवास्तव, दोनों निवासी नया बाजार, थाना नगर के रहने वाले हैं। यह सभी संदीप यादव गिरोह के लिए काम कर रहे थे। जो फिलहाल यूपी की जेल में बंद है।
इन चारों को रविवार की रात साढ़े दस बजे इटाढ़ी थाना के मनोहरपुर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। बकौल एसपी दिलजले की तलाश लंबे समय से पुलिस को थी। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं। इसके पास से नाइन एमएम की पिस्तौल मिली है। गोविंद यादव के खिलाफ 10, कुंदन श्रीवास्तव के खिलाफ 10 व राजेश के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं। इनको गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने अलग टीम बनायी थी। जसमें सदर डीएसपी गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, डीआइयू टीम के दिनेश मलाकार, आलोक कुमार, अमित कुमार, राजेश मलाकार, आलोक रंजन थानाध्यक्ष सिकरौल आदि शामिल थे।