-आगजनी दुर्घटना एवं इमरजेंसी में मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
बक्सर खबर । अगर जिले में कहीं भी कोई आपात स्थिति में फंसा है तो वह 112 नंबर डायल कर पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त कर सकता है। 6 जुलाई से पूरे जिले में यह सुविधा प्रारंभ हो गई है। इसके लिए एसपी ऑफिस में अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस संबंध में मुख्यालय एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने मीडिया को बताया कि कहीं आगजनी, घटना या दुर्घटना हो अथवा
कोई आपात स्थिति में फंसा हो तो तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे सकते हैं। यहां से त्वरित एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए एक डेटा सेंटर भी बनाया गया है। सभी पुलिस के वाहन जीपीएस सिस्टम से जुड़े होंगे। सूचना प्राप्त होते ही नजदीक की गाड़ी को वहां भेज दिया जाएगा। इससे यह सुविधा मिलेगी घटनास्थल पर जल्द से जल्द पुलिस पहुंच जाएगी।