-सदर सीओ ने नगर थाने को दी तहरीर
बक्सर खबर। शहर चरित्रवन इलाके में बुधवार को भ्रमण के दौरान अंचल अधिकारी प्रियंका राय ने तीन जगह नगर परिषद के प्रचार से जुड़े पोस्टर देखे। जिसके विरूद्ध उन्होंने नगर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज कराए। जीन तीन लोगों के नाम प्राथमिकी दर्ज हुई है। उनमें कमलेश पाल जिनके पोस्टर पर वार्ड नंबर एक, रौशन कुमार पांडेय वार्ड नंबर छह व ओम प्रकाश पाठक का नाम शामिल है।
यह कार्रवाई नगर परिषद चुनाव को लेकर की गई है। क्योंकि 9 सितंबर से ही नप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। प्रशासन ने सभी लोगों को आगाह करते हुए अपने पोस्टर बैनर हटाने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके कुछ इलाकों में ऐसे पोस्टर बैनर खंभो व दीवारों पर टंगे हैं। जिनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है।