-लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और वारंट तामिला का दिया निर्देश
बक्सर खबर। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी एनसी झा ने बुधवार को डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। हालांकि यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। इस लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। डीआईजी जैसे ही उनके कार्यालय पहुंचे। गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वैसे निरीक्षण सदर डीएसपी कार्यालय के कामकाज का होना था। लेकिन, मुख्यालय समेत दोनों अनुमंडल के डीएसपी व स्वयं एसपी भी कार्यालय में उपस्थित रहे। जब मीडिया के लोगों ने डीआईजी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा यह विभागीय निरीक्षण की प्रक्रिया है। जिसे पूरा किया जा रहा है।
साथ ही पूर्व के निरीक्षणों में जो निर्देश दिए गए। उसका यहां कितना अनुपालन हुआ। उसकी भी जांच हो रही है। सभी पुलिस पदाधिकारी भी यहां उपस्थित हैं। उन्हें बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिए गए हैं। सबसे प्रमुख है आपराधिक मामले हैं उनका सही ढंग से अनुसंधान और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन। इसके अलावा कुर्की के मामलों को तीन दिन में निपटाने सहित वारंट का तामिला समय से करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस सप्ताह के बारे में भी उन्होंने जाना और उसे बेहतर करने का निर्देश दिया।