नए एसपी कार्यालय का उद्घाटन,मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बक्सर खबर। शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश ने शुक्रवार को बक्सर का दौरा किया और पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए। डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की गश्त तेज होनी चाहिए और पंचायत स्तर तक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने एसपी शुभम आर्य, डीएम अंशुल अग्रवाल, सदर डीएसपी धीरज कुमार, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी समेत जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए नियमित समीक्षा की जाए। डीआईजी ने बैठक में कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए बीट सिस्टम पुलिसिंग लागू की जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पुलिस की जवाबदेही तय की जाएगी।
![](http://www.buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250207_212617.jpg)
उन्होंने चेतावनी दी कि डकैती, चोरी या किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने रूट चार्ट और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा प्रबंध पहले से ही पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए।समाहरणालय परिसर में बने नए एसपी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डीआईजी के दौरे के बाद पुलिस महकमे में सक्रियता बढ़ गई और पूरे दिन अधिकारियों की गहमागहमी बनी रही।