दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट में दौड़े हेरिटेज के छात्र

0
147

उदार एवं उत्तम खेल भावना के साथ समर्पित भाव से ध्यान केंद्रित कर सफलता हासिल करें छात्र: डॉ प्रदीप                                  बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता “ दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट “ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक , निदेशक प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या सुषमा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय दिलीप पाठक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। विद्यालय के प्रेसिडेंट ने गुब्बारों का गुच्छा आसमान की ओर छोड़ते हुए खेल प्रतियोगिता को हर्षौल्लास के साथ प्रारंभ कराया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया जाएगा।

खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन प्री नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभिन्न हाउसों के छात्र-छात्राओं ने भिन्नात्मक खेलों में हिस्सा लिया जैसे 50 मीटर रेस,100 मीटर रेस,स्पून मार्बल रेस, सैक रेस, बिस्किट रेस,म्यूजिक बॉल रेस,बैलून रेस, मैथ रेस, कबड्डी इत्यादि। विद्यालय के निदेशक प्रेम कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति स्वस्थ समर्पण को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल के महत्व को समझाते हुए स्वच्छ मन से सौहार्दपूर्ण माहौल में खेलने की सलाह दी। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अतिरिक्त विद्यालय के बच्चों के द्वारा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कृत विद्यार्थियों के बारे में बताया जो विद्यालय की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह का पहला दिन बहुत ही रोमांचक एवं आनन्ददायक रहा। बच्चों ने काफी उत्साह एवं प्रबल आत्मविश्वास के साथ खेलों में अपना प्रदर्शन किया। जो विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के कुशल निर्देशन, प्रबल प्रबंधन, अनुशासित खेल एवं सार्थक प्रयास को दर्शाता है। बच्चों के कठिन परिश्रम, सही खेल योजना और अनुशासन ने इस समारोह को एक नई दिशा प्रदान की।

खेलकूद समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते प्रेसिडेंट व अन्य शिक्षक

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए खेल के स्वस्थ प्रतियोगिता उदार एवं उत्तम खेल भावना के साथ साथ समर्पित भाव से ध्यान केंद्रित करते हुए सफलता हासिल करने की बात कही।उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में कुशल नेतृत्व क्षमता, प्रबल आत्मविश्वास, अदम्य साहस और असीम ऊर्जा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। शिक्षा के साथ साथ खेल भावना का विकास एक आदर्श व्यक्तित्व के निर्माण का कारक होता है।

हेरिटेज स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बिस्किट रेस में शामिल बच्चें।

शिक्षा के साथ-साथ खेल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। एक स्वस्थ मानव शरीर एक स्वस्थ मास्तिष्क को धारण करता है। अंततः निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here