बक्सर के दिनेश को मिली दस किलोमीटर की रेस में सफलता

0
215

-डीजीपी ने दिया नकद पुरस्कार और मेडल
बक्सर खबर। पुलिस सप्ताह के दौरान पटना में दस किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें शामिल होने पहुंचे बक्सर के दिनेश कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीजीपी ने इस युवा को मेडल के साथ पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। 25 फरवरी को यह दौड़ पटना के मिथिलेश स्टेडीएम बीएमपी 5, ग्राउंड पर आयोजित थी। मेडल और प्रमाणपत्र लेकर लौटे दिनेश कुमार पिछले दिनों सदर विधायक संजय तिवारी से मिले।

-दिनेश का हौसला बढ़ाते सदर विधायक

उन्होंने होनहार युवक को शुभकामनाएं दी। इंटर पास दिनेश इटाढ़ी प्रखंड के सांथ गांव के निवासी हैं। इनको कहीं प्रशिक्षण नहीं मिला। बावजूद इसके वे लगातार दौड़ प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अगर इन्हें उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले तो जिले का नाम देश स्तर पर उंचा करेंगे। कुछ माह पहले उन्होंने सिमरी प्रखंड में आयोजित प्रतियोगिता एवं उत्तर प्रदेश के बलियां में आयोजित दौड़ में भी सफलता प्राप्त कर अपना लोहा मनवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here