बक्सर खबर। डुमराव राजपरिवार के कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव की हुई हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज हत्याकांड में गहरी छानबीन के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बक्सर से बिट्टू केसरी एवं नया भोजपुर के रहने वाले निशांत पासवान इस आरोप में पकड़े गए हैं। यह दोनों इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार है। इनकी निशानदेही पर ही अपराधियों ने दो अपराधियों ने मिलकर 26 जून को मिशन स्कूल भोजपुर के समीप दिनेश श्रीवास्तव को गोली मार दी थी। दिनदहाड़े हुई हत्या के कारण पूरा डुमराव सन्न रह गया था। सबकी जुबां पर ही चर्चा थी आखिर क्यों दिनेश श्रीवास्तव को मार दिया गया।
अब तक की जांच में यह बात खुलकर सामने आई है हत्या के पीछे किसी गिरोह का हाथ है। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की साजिश में 5 लोग शामिल थे। गोली मारने के बाद बाइक से अपराधी वहां से फरार हो गए। जबकि एक पुलिस थाने के आसपास गतिविधि पर नजर बनाए हुए था। इस गिरोह का मास्टरमाइंड कोई और है। यह क्या सुपारी किलिंग है अथवा रंगदारी के लिए किया गया कृत्य । पूछने पर पुलिस ने बताया कि इन दोनों संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। जिन लोगों ने हत्या की है उन्हें एक अपराधी में रुपए और बाइक उपलब्ध कराया था। सूत्रों की माने तो सोमवार की रात गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के लिए एसपी राकेश कुमार डुमरा पहुंचे थे। पुलिस बाइक चलाने वाले, पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने वाले एवं इन सभी को मदद पहुंचाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ पूरी हो जाने के बाद प्रशासन प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्याकांड के खुलासे का दावा कर सकता है।