-नावानगर में की एसपी व डीएसपी संग बैठक
बक्सर खबर। शहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी पी कन्नन आज शनिवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने नावानगर थाने में एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा व दोनों अनुमंडल के डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने लंबित मुकदमों के निष्पादन पर जोर दिया। हाल में हुई आपराधिक वारदातों के त्वरित निष्पादन पर संतोष जताया। साथ ही यह निर्देश दिए। लॉकडाउन के दौरान अपराधिक घटनाओं पर नजर रखना चुनौती है।
क्योंकि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए काम करना है। इस लिए जरुरी है, आप सभी पहले से ही सजग रहें। थाने में बगैर मास्क के किसी को प्रवेश नहीं करने दें। हर जगह हाथ धोने का उचित प्रबंध होना चाहिए। यह वक्त की जरुरत है। लापरवाही समस्या खड़ी कर सकती है। डीआइजी आज आरा में समीक्षा बैठक के बाद लौटे थे। उन्होंने सदर डीएसपी सतीश कुमार व डुमरांव डीएसपी केके सिंह को भी कड़े निर्देश जारी किए।