बक्सर खबर। अगर आपने अभी तक अपने घर में शौचालय नहीं बनवाया है। तो जल्दी करें। शौचालय अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित हुई है। इससे चुके तो फिर अफसोस करेंगे। जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत छूटे घरों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग ने आनलाइन आवेदन करने के लिए एप भी लॉच किया है।
जिसे आप लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की वेबसाइट से डाउनलोड कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। (खबर में इस्तेमाल की गई तस्वीर पर वेबसाइट का पूरा लिंक दिया गया है) आवेदनकर्ता तिथि का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभितक अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उसके लिए भी जिले में अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में आवेदन कर्ता विकास मित्र, ग्रामीण सहायक, पीआरएस, किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि शौचालय बनाने वालों को जल्द से जल्द भुगतान उपलब्ध करा दिया जाए।