किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए परिचर्चा का आयोजन

0
116

आशा पर्यावरण सुरक्षा व सिजेंटा ईंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के पीसी कॉलेज के समीप विश्वनाथ नगर स्थित कंचन स्मृति कुंज के प्रांगण में आशा पर्यावरण सुरक्षा व सिजेंटा ईंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किसान परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व निदेशक, नारियल विकास बोर्ड डॉ. आर.के. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र,बक्सर के विशेषज्ञ डॉ देवकरण व रामकेवल, पूर्व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रमेश सिंह ,सिजेंटा ईंडिया लिमिटेड के रीजनल प्रबंधक तन्मय रक्षित, क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनव द्विवेदी ,प्रगतिशील किसान सिद्धनाथ राय, सुजीत पांडेय ,अखिलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा पौधा रोपण कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक कमलेश पाण्डेय व संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने निभाई। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व निदेशक आर.के. सिंह. ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषकों को आइकॉन के रुप में चिन्हित कर अन्य किसानों को आईकॉन घोषित किसानों के साथ खेती के अनुभवों के आदान-प्रदान कराने से खेती में आमदनी को दूना किया जा सकता है। सिजेंटा ईंडिया लिमिटेड के रिजनल प्रबंधक तन्मय रक्षित ने कहा कि अधिकतर कृषक उच्च कोटि के बीज का क्रय कर खेती करते हैं। खेती में अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु सिर्फ अच्छे बीज का प्रयोग करने से नहीं बल्कि प्रारम्भ से फसल कटाई तक उश्रम प्रबंधन से पैदावार को बढ़ाया जा सकता है। के.वी.के.,बक्सर के विशेषज्ञ डॉ देवकरण ने किसानों को बताया कि सिजेंटा ईंडिया लिमिटेड द्वारा खेती में आधुनिक पद्धति के कीटनाशक, फफूॅंदनाशक व तृणनाशक का प्रयोग से अनेक किसान वर्तमान समय में पैदावार को बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं।

कार्यशाला में शामिल किसान

कृषि प्रसार तंत्र में यदि अन्य किसान सफल किसानों से आधुनिक पद्धति सीखकर खेती करें तो खेती को सशक्त आमदनी का स्त्रोत बनाया जा सकता है। के.वी.के. के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ रामकेवल ने वर्तमान समय में गेहूॅं में उगने वाले खरपतवार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गेहूॅं में सॅंकरी व चैड़ी पती से निजात हेतु सल्फोसल्फ्यूरान व मेटसल्फ्यूरान प्रयोग करने की सलाह दी। मौके पर प्रगतिशील किसान संजय सिंह, सिद्धनाथ राय, सुजीत पाण्डेय, राधारमण पाण्डेय, बबलू ओझा , नरेन्द्र सिंह, आनंद राय इत्यादि किसानों ने सिजेंटा के साथ जुड़कर खेती में पैदवार के दुगुना होने के अनुभव को अन्य किसानों के साथ साझा किया। मौके पर खेती के उत्कृष्ट उत्पादों को मुहैया कराने हेतु सिजेंटा शॉप न्यू जे के कृषक केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। मौके पर एमडीओ ललन सिंह, प्रगतिशील कृषक बिनोद पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, इंदुशेखर प्रसाद, राकेश रंजन पाठक, विकास राय, जनार्दन सिंह अधिवक्ता, शालिग्राम पाल, अखिलेश्वर राय, मुन्ना सिंह, शिव जी चौबे, राधा रमन पांडेय, उमेश सिंह, विनोद पांडेय , जितेंद्र पांडेय, बबलू ओझा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जे के कृषक केंद्र के जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here