नगर भवन के पास लगा डिजनी लैंड मेला

0
896

-पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया शुभारंभ
बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड में नगर भवन के समीप डिजनी लैंड मेले का आयोजन किया गया है। आयोजकों के बुलावे पर शनिवार को वहां पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष निराला व विक्की पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। क्रिसमस और न्यू इयर को ध्यान में रखकर इसका आयोजन किया गया है। मेला आयोजन समिति के राहुल कुमार के अनुसार मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार का झूला लगाया गया है। जिनमें देशी, विदेशी, यूरोपियन झूला आकर्षण का केंद्र है। टोरा, ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील, सिलेंबो, मेरी कोलंबस, ड्रैगन ट्रेन, एयरोप्लेन, मिनी ट्रेन, धूम बाइक, मिक्की माउस, वॉल वंशी, किड्स राइड प्रमुख है। मेला संचालक प्रकाश पांडे और बिट्टू सिंह ने बच्चों को न्यू इयर व क्रिसमस पर कोई कमी न खले इसलिए ऐसा इंतजाम किया गया है।

खासतौर पर वाटर वोट का भी संचालन किया जा रहा है। इसके साथ साथ भारत के कोने कोने से आए हैंडलूम, हैंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं आचार, मुंबई के फैंसी जूते चप्पल, पर्स, बैग और अन्य जरूरी घरेलू सामान एक साथ उपलब्ध होंगे। इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खाने पीने की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन के साथ चाइनीज फास्ट फूड, मशहूर भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्ट्री, पिज्जा उपलब्ध रहेगा। यह मेला 45 दिनों तक रहेगा, जो रोजाना तीन बजे से रात्रि दस बजे तक संचालित होगा। मिले भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। वीर कुंवर सिंह कॉलोनी वाली मुख्य सड़क के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here