-घायल युवक वाराणसी रेफर, दो भाइयों को भी आई है चोट
बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के अहिरौली गांव में राशन वितरण को लेकर डीलर के साथ गांव पीयूष चौबे का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की डिलर एवं उसके परिवार के लोगों ने उस युवक को पीट दिया। इसकी खबर सून उसका भाई रोहित कुमार चौबे भी विक्रेता के यहां पहुंच गया। लेकिन, दूसरे पक्ष के कई लोग उनके ऊपर पील पड़े। मारपीट में रोहित व चंदन चौबे को भी चोटें आई हैं। यह विवाद शनिवार को अपराह्न ग्यारह बजे के लगभग हुआ।
यह देख आस-पास के लोग जमा हो गए। सबने उन सभी को समझाया और वे लोग अपने-अपने घर चले गए। लेकिन, दोपहर एक बजे डीलर शिवनारायण यादव के परिजन अजय शंकर चौबे के दरवाजे फिर जा धमके। मारपीट शुरू हुई और उनमें से एक ने गोली चला दी। जो पीयूष के सीने में जा लगी। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस मारपीट में घायल रोहित चौबे पुत्र अजय शंकर चौबे ने मीडिया के पूछने पर बताया मारपीट करने और गोली चलाने में वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, शैलेश यादव आदि लोग शामिल हैं।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि डिलर के यहां हमेशा मनमानी होती है। इसकी शिकायत हम लोगों ने सदर एसडीओ के यहां कर दी थी। इसी वजह से वे लोग नाराज थे। आज जब राशन लेने छोटा भाई गया तो उन लोगों ने उसी वजह से मारपीट शुरू की और विवाद यहां तक पहुंच गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अब तो जंगल राज पार्ट 3 आ गया है