-बच्चों में उत्साह जगाने के लिए शिक्षा प्रकोष्ठ ने उठाया कदम
बक्सर खबर। शिक्षक दिवस के मौके पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने रविवार को कॉपी, कलम का वितरण किया। प्रकोष्ठ के संयोजक ई प्रभाकर तिवारी (निदेशक पीटी टूटोरियल) ने कहा कि शिक्षा ही समाज को सुदृढ करने का सबसे बेहतर माध्यम है।
हम लोगों ने शिक्षा का महत्व बताने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है। इसी कड़ी में गजाधरगंज, मुसाफिर गंज व शांति नगर के बच्चों के मध्य कॉपी-कलम का वितरण किया गया। इस मौके पर सह संयोजक गौतम चौरसिया, अजीत पांडेय, कन्हैया चौरसिया, विकास साह, शम्भू व प्रीति कुमारी आदि ने सहयोग किया।