-सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर दिया बल
बक्सर खबर। शहर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल में आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड फाउंडेशन की अधिकारी चित्रा झा के सौजन्य से स्कूल के कक्षा 5 से 8 तक के लगभग 100 छात्र- छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्टीलबर्ड कंपनी का एक एक हेलमेट उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह पत्रकार आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हेलमेट पहनाकर किया गया। हेलमेट वितरण समारोह में बक्सर पब्लिक के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिवार बच्चों एवं अभिभावकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत हेलमेट वितरण का कार्य किया गया और यह कार्यक्रम अगले एक सप्ताह तक चलेगा।
निदेशक ने कहा कि कार्य की अधिकता और जल्द करने की सोच ने जीवन की रफ़्तार को बढ़ा दिया है फलस्वरूप थोड़ी सी असावधानी और चूक से आए दिन बड़ी से बड़ी दुर्घटना होती रहती है। इस पर विचार करना व ध्यान देना हम सभी की जिम्मेदारी है। अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो जाता है। ऐसी स्थिति में हेलमेट एक सजग प्रहरी और प्राण रक्षक की तरह साथ रहता है। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों से परिवहन नियमों के पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर उपस्थित प्रशांत सिंह, कमल सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, विजय शंकर मिश्र, अनिल ठाकुर ,भगवान मिश्रा, राजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आदि दर्जनों ने अभिभावकों ने कहा कि बक्सर पब्लिक स्कूल द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट का वितरण किया जाना काफी सराहनीय कदम है। छात्र – छात्राओं में स्मृति कुमारी , गौरव कुमार, तृषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, हर्षिता कुमारी , वेदांश कुमार, प्रियांशी,अदिति मिश्रा, अंश राज, संभवी सिंह,आरूही पाठक, आदर्श कृष्णा, खुशी राज,अंजली कुमारी, उत्सव मिश्रा,अनेक छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन और निदेशक सर का धन्यवाद किया।