-साथी की खोने वाले कर्मियों ने से लिया गया काम
बक्सर खबर। अनुमंडल कार्यालय के लिपिक संवर्ग के कर्मी राजीव रंजन सिंह की रविवार को मृत्यु हो गई थी। आज सोमवार को उनके प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अमन समीर समेत डीडीसी व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव रविवार को पांच बजे के लगभग घर लौट रहे थे।
तभी ज्योति चौक के पास अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ। स्कूटी खड़ी कर पेड के पास जाकर बैठे और कुछ मिनट बाद गिर पड़े। ऐसे गमगीन माहौल के बाद भी प्रशासन ने शोक व्यक्त होने के उपरांत सभी कर्मियों से समाहरणालय में बने रहने को कहा। कर्मचारी संगठन के लोगों ने बताया यह पहला मौका था। जब किसी कर्मी की मृत्यु के उपरांत कर्मियों से काम लिया गया। इससे पहले हमेशा शोक सभा के उपरांत कर्मियों से काम नहीं लिया जाता था। प्रशासन ने आज उस मानवीय परंपरा को भी तोड़ दिया।