-22 तक धावक कर सकते हैं आवेदन, नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम
बक्सर खबर। 23 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रशासन व मद्य निषेध विभाग के संयुक्त प्रयास से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित है। शराब व अन्य नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान व उसके दुष्परिणामों पर जागरूकता ही इसका मुख्य लक्ष्य है।
यह तय हुआ कि 23 को सुबह छह बजे दौड़ का आयोजन ग्यारह नंबर लख से होगा। पुरुष वर्ग के धावक लख से बभनी गांव के पुल तक की दौड़ में शामिल होंगे। जिसकी दूरी दस किलोमीटर है। महिला वर्ग की धावक लख से महदह पुल तक दौड़ लगाएंगी। यह दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। जो धावक इसमें भाग लेना चाहते हैं। वे जिला खेल कार्यालय एमपी हाई स्कूल (मोबाइल नंबर 6201270317) में दोपहर दो बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वे अपने आधार कार्ड के साथ संपर्क करें। विजेता को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।