-डीएम ने बैठक में की धोषणा , स्वास्थ्य सेवा में सुधार की पहल
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा उपलब्ध संसाधनों से अधिकतम स्वास्थ्य सुविधा आमजनों को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। प्रत्येक माह बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक को जिला प्रशासन पुरस्कृत करेगा।
साथ ही बगैर सूचना के अस्पतालों से गायब रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी अस्पतालों की समीक्षा। सिविल सर्जन बक्सर के द्वारा जानकारी दी गई कि जिला में चिकित्सकों के नियुक्ति की कुल संख्या 132 है। जिसमें 102 चिकित्सक ही कार्यरत है। शेष चिकित्सक विभिन्न कारणों से अनुपस्थित हैं। उन्होंने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में टीम गठित करने की धोषणा करते हुए कहा कि गठित सभी चिकित्सकों का समान रूप से रोस्टर बनाए। ताकि किसी भी चिकित्सक पर कार्य का अनावश्यक बोझ न पड़े।
उन्होंने कहा टीम भावना से जहां कार्य होता है। वही लोग सफल होते हैं। आप सभी इसका ध्यान रखें। लोगों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। बैठक में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य, यूनिसेफ एव केयर के प्रतिनिधिगण, आयुष के चिकित्सगण एवं अन्य जिम्मेवार स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।