ब्रह्मपुर में आयोजित हुआ विश्वकर्मा महासंघ का जिला सम्मेलन

0
206

– समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं सत्ता चाहिए : मुकुल आनंद
बक्सर खबर। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का जिला सम्मेलन रविवार को ब्रह्मपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष कलक्टर शर्मा तथा संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचदेव आनंद विश्वकर्मा के द्वारा इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा के भजन को समर्पित कर किया गया। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार चाहिए।

राज्य सरकार की जनगणना पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा हमें दो प्रतिशत बताया जा रहा है। हम विश्वकर्मा समाज किसी का भेदभाव नहीं करते है, सबका सम्मान करते है और विश्वकर्मा समाज की आबादी 10 से 12  प्रतिशत है। फिर भी सत्ता में हमें जगह नहीं मिल रही। जो पार्टी विश्वकर्मा समाज को चार लोकसभा एवं बीस विधानसभा का टिकट देगी विश्वकर्मा समाज उन्हें वोट देगा। फरवरी माह में गांधी मैदान में समाज की रैली होगी उसमे राजनीतिक पार्टी की घोषणा होगी।

महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा कि हमारी सामाजिक ढांचे को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम तकनीक में अव्वल रहे हैं। लेकिन, हमारी हमेशा उपेक्षा हुई है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर युवा नेता सतीश शर्मा, प्रोफेसर बी के शर्मा, पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, प्रदेश सचिव गणेश मिस्त्री, भोजपुर जिला अध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, भोजपुर उपाध्यक्ष अजय शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा, बक्सर जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज से जुड़े हजारों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here