बक्सर खबर। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। अध्यक्ष की अनुशंसा पर सचिव (डीडीसी) ने अपनी मुहर लगा दी है। साथ ही मत विभाजन के लिए 1 अगस्त का समय तय कर दिया गया है। इसके साथ जिला परिषद की राजनीति में गर्माहट आ गई है।
सभी सदस्य यह महसूस कर रहे हैं कि उनका भाव-बाजार बन गया है। इस लिए आसानी से फोन पर भी किसी से बात नहीं कर रहे। उनसे मिलने के लिए पैरवी और जुगत लगानी पड़ रही है। कुछ तो ऐसे हैं जो जिला छोड़ कर भाग निकले हैंं। पक्ष और विपक्ष की राजनीति करने वाले दोनों खेमे अपने-अपने समर्थन का दावा कर रहे हैं। बहरहाल राजनीतिक विश्लेषण बाद में। फिलहाल 1 अगस्त की तिथि पर सबकी नजर टिकी हुई है।