बक्सर खबर। किसान महापंचायत से पहले कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे। उन्होंने कृषि विभाग, इरिगेशन डिपार्टमेंट और मौसम विभाग से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि जनवरी में बक्सर के किला मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन होना है। आज रविवार को सर्कि ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक संजय तिवारी ने बताया कि नवम्बर माह से ही सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी होनी थी लेकिन अब तक कहीं भी न तो कांटा लगाया गया और न ही पैक्स कार्य कर रहे हैं। ज्यादातर किसान अपना धान बिचौलिए को औने-पौने दाम पर बेच चुके हैं।
सरकरी उदासीनता के कारण किसान आक्रोशित हैं, हीं सूखे के कारण फसल नुकसान से मायूस भी। विधायक ने कहा कि खुलेआम खाद और बीज की कालाबाजारी हो रही है और डीलरों से कृषि पदाधिकारी अपनी जेब गरम करने का अभियान चला रहे हैं। बता दें कि जिले के तीन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने से अन्य प्रखंडों के किसानों में मायूसी है। कांग्रेस इस मायूसी को सरकार के खिलाफ आक्रोश में बदलकर चुनावी जंग में जीत दर्ज करना चाह रही है।