टोल प्लाजा और हाईवे कर्मियों को दिए निर्देश, यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई बक्सर खबर। शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पटना और डुमरांव की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को बीच रास्ते में रुकवाया और उन्हें कतार में लगवाया। जो वाहन चालक अनुशासन में नहीं चल रहे थे, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि अब सभी वाहन चालक पंक्तिबद्ध होकर नियंत्रित गति से ही चलेंगे और ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने टोल प्लाजा व राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों को निर्देश दिया कि बक्सर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को एक लाइन में लगाया जाए। साथ ही टोल पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अफसरों को भी आदेश दिया गया कि वे इस नियम का सख्ती से पालन कराएं। जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक व मोटरयान निरीक्षक के माध्यम से औचक जांच कराई जाए। जो वाहन नियम तोड़ते पाए जाएं, उन पर शमन शुल्क अर्थात फाइन लगाया जाए। डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश मिला कि संबंधित थानों से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखें। खासकर बक्सर गोलंबर के पास जाम की समस्या न हो और कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं।