–एसएफसी गोदाम बंद मिलने पर नाराजगी बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संजय कुमार प्रबंधक और अजीत कुमार जिला लेखापाल अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने का सख्त निर्देश जारी किया है। निरीक्षण के क्रम में सदर प्रखंड परिसर में स्थित एसएफसी का गोदाम भी बंद पाया गया। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए सहायक गोदाम प्रबंधक से बंद होने का कारण पूछने का निर्देश दिया।
प्रखंड परिसर के भ्रमण के दौरान कई जीर्ण-शीर्ण संरचनाएं पाई गईं। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवन प्रमंडल के माध्यम से जांच कराई जाए। यदि संरचनाएं परित्यक्त घोषित हों, तो नियमानुसार उन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।