जिले को मिले 43 पंचायत सचिव, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

0
986

– 2019 में हुई थी परीक्षा, पंचायती राज के कार्यों को मिलेगी गति
बक्सर खबर। जिले के 43 नए पंचायत सचिव मिले हैं। जो पंचायतों में काम करेंगे। पंचायती राज विभाग द्वारा शनिवार को उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। हालांकि सूचना के अनुसार 43 में से 37 लोग ही समाहरणालय पहुंचे। शेष रह गए लोगों को सोमवार के पत्र दिया जाएगा। विभागीय सूचना के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा 2014 की रिक्ति पर परीक्षा ली गई थी।

जिसमें 43 लोग उत्तीर्ण हुए थे। उन सभी को सूचना दे समाहरणालय बुलाया गया था। डीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कर्तव्य के बारे में भी समझाया। इन लोगों के नाम निम्न हैं। नंदकिशोर कुमार, प्रभात कुमार, सुमित कुमार, सुमन कुमार, सुशील कुमार, कुंदन कुमार, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, मो0 एकराम, धर्मेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, संजीव कुमार, विपिन कुमार, ब्रजेश कुमार, अमित राज, पंकज कुमार, अनिल कुमार, संतोष दास, रवि कुमार, धीरेन्द्र पासवान,

नव चयनित पंचायत सचिव डीएम की बैठक में

अरविन्द कुमार, विवेक कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, कुन्दन कुमार, अभय कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, अतुल प्रकाश, अजीत कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, शशि कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक रंजन, सुमन सौरभ, शशि कांत साह, कृष्ण कुमार मिश्रा एवं प्रियंका कुमारी। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ पंचायत पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here