-सदर अस्पताल को तीन एवं शेष का जिले के अन्य अस्पतालों में हुआ आवंटन
बक्सर खबर। स्वास्थ्य विभाग ने जिले को नौ एंबुलेंस प्रदान की है। शुक्रवार को यह सभी गाड़ियां समाहरणालय पहुंची। जिन्हें जिलाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर जितेन्द्र नाथ व डीडीसी महेन्द्र पाल भी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना अथवा आपात स्थिति में 102 नंबर डायल कर इसका लाभ ले सकता है।
जो नौ एंबुलेंस मिलीं हैं। उनमें पांच एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली हैं। शेष चार जरुरी सुविधा से लैश हैं। जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार पांच एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम में से 02 सदर अस्पताल को, 01 चौसा, 01 नावानगर एवं 01 ब्रह्मपुर को दिया गया है। 04 बेसिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस में से 01 सदर अस्पताल बक्सर, 01 डुमराव, 01नावानगर एवं 01 इटाढी को दिया गया है। इस एंबुलेंस में मरीज की देखभाल के लिए एक टीम रहेगी।
साथ ही ऑक्सीजन, मेडिसिन, मेडिकल इंक्यूपमेंट के साथ मॉनिटर ईसीजी, प्राथमिक उपचार के अलावा रोगी बेड व स्वजनों के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था की है। जिसका जायजा स्वयं जिलाधिकारी ने अंदर जाकर लिया। सभी एंबुलेंस को जीपीएस एवं टैब से लैस किया गया है। ताकि कहीं से इनकी मॉनिटरिंग की जा सके। दुर्घटना वाले क्षेत्रों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मरीजों अथवा परिजनों को टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की मांग की जा सकती है।