जेल से बाहर आया जिले का हिस्ट्रीशीटर गुड्डू राय

1
6272

–  न्यायालय से मिली जमानत के बाद बेउर जेल से हुआ रिहा
बक्सर खबर । हत्या, अपहरण व रंगदारी जैसे मामलों के आरोपी गुड्डू राय जेल से बाहर आए गए हैं। न्यायालय से मिली जमानत के बाद मंगलवार की रात नौ बजे उसे बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि उसके विरुद्ध अपने जिले में भी कई मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था।  कुछ दिन पूर्व ही पटना बेऊर जेल लाया गया था।

गोलू अपहरण कांड से मशहूर हुए गुड्डू राय राजपुर थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2012 में इनके ही गांव के रहने वाले शिवसेना के प्रखर नेता अग्नि देव राय हत्या हो गई थी। इस मामले में इनके परिवार के  कुछ सदस्यों को सजा भी हुई है। लेकिन गुड्डू राय तब फरार थे इस वजह से इनकी फाइल अलग कर दी गई। इसके विरूद्ध अपने जिले में कई मामले दर्ज थे। लेकिन, बिहार की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।

इसी बीच वाराणसी (यूपी) एसटीएफ की टीम ने उसे 2016 में कोलकाता से गिरफ्तार किया। उसके बाद से ही वह यूपी की जेल में बंद था। इधर हाल के दिनों में वह यूपी से जमानत मिलने के बाद बिहार आ गया था। और उच्च न्यायालय से उसने जमानत भी पा ली। सूत्रों की मानें तो उसे दस दिन पहले ही जमानत मिल गई थी। कुछ कानूनी शर्तों के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। लेकिन, मंगलवार को सभी शर्तें पूरी कर वह बाहर आ गया है। हालांकि धनंजय उर्फ गुड्डू राय की कहानी लंबी है। अपने ही गांव के रहने वाले मुखिया किन्नू यादव की हत्या आरोप इस पर लगा। उसके बाद अपराध की दुनिया में इसके कदम आगे बढ़ते गए।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here