बक्सर खबर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना जिले में आज से शुरू हो गयी। परिवहन मंत्री संतोष निराला व परिवहन आयुक्त ने इसका श्रीगणेश किया। किला मैदान में समारोह आयोजित कर 68 लोगों को आटो रिक्शा दी गई। राज्य सरकार की योजना है कि हर पंचायत में पांच लोगों को आटो रिक्शा खरीदने में मदद दी जाएगी। जिससे ग्रामीण स्तर पर लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा। हालाकि इसके आनलाइन आवेदन लिए गए थे।
आज गुरुवार के शिविर में कुल 68 लोगों को आटो दिया गया। इस मौके पर सदर विधायक संजय तिवारी, जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार उप विकास आयुक्त, एसडीओ केके उपाध्याय, डीएसपी सतीश कुमार और जदयू के बहुत से नेता मौजूद थे। सूत्रों ने बताया इस योजना के तहत अभी और लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा मंत्री जी ने दो बसों को झंडी दिखा रवाना किया। जो बक्सर और आरा के बीच सिमरी-दुल्हपुर के रास्ते चला करेगी।