जिले के दो युवाओं को मिलेगा अचिवर अवार्ड

0
322

बक्सर खबर। जिले के दो युवाओं को द अचिवर अवार्ड के लिए इस वर्ष चयनित किया गया है। सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाले युवाओं को यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस के मौके पर पटना में दिया जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रदेश भर से चयनित युवाओं को यह सम्मान मिलेगा। अपने जिले से भुवन पांडेय ग्राम वैदा, प्रखंड नावानगर और शिवबंधु दुबे दूध्धी पट्टी सिमरी का चयन हुआ है।

भुवन को दूसरी बार यह पुरस्कार मिलने जा रहा है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण, दलित बच्चों को पढ़ाने, वृक्ष लगाने, ओडीएफ, भूखों को खाना खिलाने, गर्म कपड़े बांटने जैसे प्रमुख कार्य किए हैं। वहीं दूसरी तरफ शिवबंधु दुबे ने रक्तदान, स्वच्छता, गरीब लोगों की मदद, ग्रामीण विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। इन युवाओं को मिलने वाले सम्मान के लिए इनके दोस्तों और परिजनों ने शुभकामना दी है।

add विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here