जिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया भौतिक अवलोकन

0
84

-घाटों पर लगेंगे लाइट, महिलाओं के लिए बनेगा चेंजिंग रूम
बक्सर खबर। आने वाला अगला त्योहार दिवाली और छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। साफ सफाई पर विशेष नजर हैं।इसको लेकर जिला अधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार ने वोट पर सवार होकर आज शनिवार को बक्सर के प्रमुख घाटों का भौतिक अवलोकन किया। साथ ही बक्सर नगर परिषद को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

नाथ बाबा घाट, फुआ घाट, रामरेखा घाट, सती घाट, जहाज घाट, सेंट्रल जेल घाट, रानी घाट एवं अन्य सभी घाटो पर सैंड बैग एवं समतलीकरण करने के साथ -साथ सभी घाटों की साफ सफाई और लाइटिंग की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम का अस्थाई प्रबंध सभी घाट पर होंगे।सुरक्षा के मद्देनजर घाटो को विस्तारित एवं बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया।जेल घाट के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सेक्टर वाइज बांटने को कहा।

नाथ बाबा घाट का अवलोकन करते डीएम अमन समीर साथ में एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा

जिससे भीड़ कंट्रोल हो सके। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के अलावे नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इसबार चार नवंबर को दीपावली और दस नवंबर को छठ पूजा है। यह पूजा बिहार में बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता है। इसमें व्रती साफ सफाई का विशेष ध्यान रखती है।चर दिनों का यह कठिन अनुष्ठान के साथ संपन्न होता है।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों मे जूट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here