लोक शिकायत की अनदेखी करने वालों पर अस्सी हजार का जुर्माना
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने आज मंगलवार को लोक शिकायत निवारण से जुड़े मामलों की समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन हो। क्योंकि इस वजह से विधि व्यवस्था की समस्या पैदा होती है। सभी सीओ और थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को शिविर लगाए और वादों का निष्पादन करें। बैठक के दौरान वैसे पदाधिकारियों को उन्होंने नसीहत दी। जो सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होते।
ऐसे लोगों पर अर्थ दंड लगाने की व्यवस्था है। सभी लोकशिकायत पदाधिकारी ऐसे पदाधिकारियों को चिहि्नत कर उनके विरूद्ध प्रस्ताव दें। समीक्षा के दौरान यह पता चला कि अभी तक जिले में विभिन्न सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों से 80 हजार रुपये का अर्थदंड़ वसूला गया है। उन्होंने सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि सड़क किनारे व्याप्त अतिक्रमण को हटाने में दिलचस्पी लें। समाहरणालय के सभा कक्ष में हुई बैठक के दौरान एसपी, जिले के सभी पदाधिकारी व लोक शिकायत पदाधिकारी मौजूद रहे।