-स्नेक सेवर हरिओम ने शुरू की जगह-जगह घोंसला लगाने की पहल
बक्सर खबर। सांपों को बचाने वाले हरिओम चौबे ने अब नयी पहल शुरू की है। वह पक्षियों को बचाने में जुट गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह घोंसले बना रहे थे। युवाओं की इस टोली ने जिलाधिकारी अमन समीर से फोन पर बात की। हमारे अभियान की शुरूआत कर दें। उन्होंने रविवार को समाहरणालय बुलाया। स्वयं भी पहुंच गए।
प्लास्टिक के डब्बों को काट कर बनाए गए घोसलों को पौधों में टांग कर इसकी शुरूआत की। इसकी चर्चा करते हुए हरिओम ने बताया कि हम लोगों से मदद के रुप में प्लास्टिक के बने डब्बे मांग रहे हैं। उसे वैसी जगह लगा रहे हैं। जहां गौरया जैसे पक्षी आते हैं। हम लोगों से इसके लिए मदद भी मांग रहे हैं। अगर आपके पास एक लीटर से बड़े आकार के खाली डब्बे हों तो हमें दें। जिसे हम घोसला बनाकर टांग सकें। अगर आप भी कुछ करना चाहें तो पक्षियों के लिए घर के बाहर चारा व पानी जरुर रखें।