शुरू हो गया जिलाधिकारी का जनता दरबार, मिल सकते हैं प्रत्येक शुक्रवार

0
253

-पहले दिन पहुंचे 71 मामले, डीएम ने दिए जांच के आदेश
बक्सर खबर। लंबे समय बाद जिलाधिकारी का जनता दरबार पुन: प्रारंभ हो गया है। अब प्रत्येक शुक्रवार को यह दोपहर एक से अपराह्न चार बजे तक लगा करेगा। जिसका स्थान समाहरणालय का सभागार होगा। जिला जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार 6 मई को कुल 71 मामले आए। जिसमें राजस्व, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, बिजली, उद्योग विभाग, जिला योजना समेत कई विभागों से संबंधित थे।

डीएम अमन समीर ने सभी आवेदकों को सुना और समीक्षा उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि अगली सुनवाई के दौरान संबंधित आवेदनों से जुड़े विषय पर उचित कार्रवाई की रिपोर्ट अधिकारी साथ लाए। इसके अलावा नप पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव तथा बुड़कों के पेजयल आपूर्ति से जुड़े मामलों पर उचित और यथाशीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारी जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here