बक्सर खबर। वाई फोर डी संस्था द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच सम्मान पाने वाले जिले के दोनों युवा वापस लौट आए हैं। बक्सर नगर के आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह व बरुना के सर्वजीत मोर्य का वापसी पर भव्य स्वागत हुआ। रामजी सिंह को जहां जन सरोकार अभियान के लिए सम्मान मिला वहीं सर्वजीत को ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार और कैश लेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार मिला। इन दोनों युवाओं को 16 जुलाई को दिल्ली में सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय वापस लौटने पर इनके मित्र, प्रशंसक एवं परिजनों ने बहुत-बहुत बधाई दी।
सर्वजीत ने गांव की बदली तस्वीर
बक्सर खबर। बरुना गांव के रहने वाले साधारण परिवार के सर्वजीत मौर्य की जितनी प्रशंसा हो वह कम है। गांव में रहते हुए इस युवा ने जो शानदार काम किया है। उससे पूरा गांव खुश है। दूध और खोया बेचने वाले गरीब मजदूर और किसानों को उसने बेहतर बाजार उपलब्ध कराया। आज के आनलाइन होते युग से ग्रामीण लोगों को जोड़ उसने उनकी बहुत ही समस्याओं का सीधे समाधान कर दिया। इससे उसके खुद का रोजगार भी बढ़ा और गांव वालों को अच्छी सुविधा गांव में मिलने लगी। जिसके लिए उसे इस संस्था ने पुरस्कार से नवाजा।