‌‌‌बढ़े तेल मूल्यों के खिलाफ जिला इकाई, युवा व छात्र राजद ने निकाली साइकिल रैली

0
240

-केन्द्र व राज्य की सरकार के खिलाफ लगाए नारे, जनता से सबक सीखाने की मांग
बक्सर खबर। राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने आज पूरे जिले जगह-जगह प्रदर्शन किया। कहीं जिला इकाई, कहीं युवा राजद व छात्र राजद ने साइकिल रैली निकाली। यह सभी लोग पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े मूल्य का विरोध कर रहे थे। जिला इकाई ने समाहरणालय रोड स्थित पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला।

उसके बाद केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। इसमें जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार राय, जिला महासचिव संतोष यादव, राजद दलित प्रकोष्ट के संतोष भारती, प्रवक्ता बिनोद यादव, भरत यादव, लालबाबू यादव समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।


युवा राजद ने भी किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। तेजस्वी यादव के आह्वान पर बक्सर विधानसभा के जगदीशपुर पंचायत के भटवालिया गांव से प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल के बबलू यादव के नेतृत्व में साइकिल मार्च निकाला गया। मार्च के अंत में सभा को संबोधित करते हुए बबलू यादव ने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का कीमत कम होने के बावजूद लगातार देश में 25 दिनों से तेल का कीमत बढ़ रहा है। पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा डीजल मिल रहा है। इसका सीधा असर गरीब मजदूर देश के किसानों पर पड़ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी डीजल पेट्रोल के मूल्य को कम करने के बजाए बिहार चुनाव की रणनीति बनाने पर लगे हुए हैं । लेकिन बिहार की जनता आने वाला चुनाव में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को सबक सिखाते हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के सरकार बनाने जा रही है साइकिल मार्च में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बुद्धि राम सिंह, देवेंद्र यादव, मुलायम यादव, महावीर राम, मनोज राम, राज सिंह, आफताब अंसारी, सुरेश नट, इंद्रजीत सिंह, त्रिलोकी खरवार, सुरेंद्र यादव, अजीत राय, विवेक कुमार, सुधीर गुप्ता, विशाल गुप्ता, नानजी यादव सुमन शेखर, विनोद यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक सिंह, हवलदार राम, सुखराज राम, अवधेश राम, राजन राम, दिलीप राम, रामायण गोंड, प्रेम कुमार, रविंद्र राम, दिलीप राम ,नंदलाल कुमार भोलाराम, जगदीश पहलवान,सोनू कुमार लड्डू यादव निरंजन कुमार पंकज उपाध्याय मंटू यादव उपस्थित थे l
छात्र राजद ने भी किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। राष्ट्रिय जनता दल के 24 वें स्थापना दिवस पर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा 5 किलोमिटर की साइकिल यात्रा निकाली गई। पार्टी के नेता तेजस्वी के आह्वान पर बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों के खिलाफ बक्सर शहर मे साईकिल मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र राजद के दीपक यादव ने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है। महंगाई बढ़ती जा रही है। रैली में छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव, विश्वकर्मा यादव, आशीष चौरसिया, तुषार विजेता, रोहित कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी सादाब आलम ने मीडिया को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here