बक्सर खबर। कितनी खुशी मिलती है जब किसी अपने को बाहर वाले सम्मानित करते हैं। यह खबर उस खुशी को महसूस कराने के लिए ही है। आनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड नामक संस्था की ओर से यह खुशी पूरे जिले को मिली है। इस संस्था ने कंप्यूटर पर सबसे किताबें लिखने वाले के रूप में अपने जिले के एक लाल का नाम दर्ज किया है। उस लाल का नाम अजीत सिंह है।
अजीत बक्सर सदर प्रखंड अंतर्गत रामोबरिया गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सीताराम सिंह है। उन्होंने मगध विश्व विद्यालय से स्नातक और फिर कम्प्यूटर साइंस में एमफील की उपाधि प्राप्त की। अजीत फिलहाल वह पटना वीमेंस कालेज में प्रोफेसर हैं। सी प्लस प्लस, आपरेटिंग सिस्टम, डाटा बेस मैनेजमेंट, डाटा सिक्योरिटी, क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि उनकी प्रमुख किताबें हैं। उनकी किताबें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए हैं।