-विपक्ष कर रहा था तैयारी, सत्ता पक्ष ने चल दी नई बाजी
बक्सर खबर। डुमरांव की नगर परिषद में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है। वहां अध्यक्ष भागमनी देवी और उपाध्यक्ष रामाशंकर राय के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। नप कार्यालय पहुंचकर पार्षद छोटक शर्मा और प्रमोद राय ने स्वयं अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। सूत्रों के अनुसार जो अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया है। उसपर बारह सदस्यों का हस्ताक्षर है। वैसे डुमरांव नगर में कुल पार्षदों की संख्या 26 है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को छोड़कर शेष 24 बचते हैं। इनमें से 12 ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिया है।
इतना ही नहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्वयं मुख्य पार्षद को समर्थन दे रहे लोगों ने ही ऐसा किया है। अर्थात विपक्ष द्वारा चल रही अविश्वास की राजनीति को मात देने के लिए स्वयं अध्यक्ष के समर्थकों ने आवेदन सौंप बाजी पलटने की कोशिश की है। हालांकि इस पर किस तिथि को मतदान होगा। यह अध्यक्ष को तय करना है। लेकिन, इस वजह से डुमरांव में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं मुख्य पार्षद भागमनी देवी ने कहा कि हमें माननीय पार्षदों का सहयोग प्राप्त है। हम सभी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ 2022 तक सशक्त सरकार चलाएंगे। बहुत जल्द विशेष बैठक बुलाकर विश्वास मत हासिल कर लेंगे।