-नहीं चल सकेंगे भारी वाहन, रेलवे क्रासिंग पर धंस गई है पटरी
बक्सर खबर। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक डावर्ट होगा। क्योंकि चौसा स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसकी नोटिस रविवार को यहां चस्पा दी गई है। पत्र में कहा गया है, 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक यहां कार्य चलेगा।
इस दौरान रात नौ से सुबह पांच बजे तक याता-यात डाइवर्ट होगा। अर्थात वाहन अब अखौरीपुर गोला से चौसा स्टेशन के रास्ते दुर्गा मंदिर बाजार के पास निकलेंगे। हालांकि यह पथ भारी वाहनों के चलने के लायक नहीं है। फिलहाल मरम्मत कार्य रेल फाटक संख्या 78ए के पास किया जाना है।
जहां ओवर ब्रिज बना हुआ है। भारी वाहनों के आने के कारण यहां पटरी धंस गई है। क्योंकि सड़क के नीचे दबे स्लीपर टूट गए हैं। ऐसा अनुमान है। जब तक मरम्मत का कार्य चलेगा। उस दौरान सड़क मार्ग का परिचालन ही नहीं रेलों का परिचालन भी प्रभावित होगा। जिसका स्पष्ट उल्लेख वहां साटे गए पत्र में किया गया है।