जुलूस में डीजे और आपत्तिजनक गानों पर रोक, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

0
454

रामनवमी की शोभायात्रा सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी: जिलाधिकारी                    बक्सर खबर। रामनवमी के मौके पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अगुवाई में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मॉडल थाना से शुरू होकर यमुना चौक, हनुमान फाटक, खलासी मोहल्ला, ज्योति प्रकाश चौक, बाजार समिति रोड, नई बाजार और मठिया मोड़ जैसे इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, सदर एसडीपीओ धीरज कुमार और मॉडल थाना प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे।

रामनवमी पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 54 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही 31 गश्ती दल और 2 जोनल अधिकारी भी लगाए गए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर जिम्मेदारी निभाएं और शोभायात्रा के रास्तों पर लगातार गश्त करें। थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं। बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा और हर जुलूस के साथ पुलिस की स्कॉर्टिंग होगी। पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

डुमरांव में फ्लैग मार्च करते एसडीओ, डीएसपी व अन्य

संवेदनशील इलाकों—जहां दोनों समुदाय के धार्मिक स्थल नजदीक हैं या मिश्रित आबादी है—पर खास निगरानी रखी जाएगी। बिजली विभाग को भी निर्देश दिया गया है कि शोभायात्रा के रास्तों में लटकते तारों की जांच कर जरूरी सुधार करें। जिले में निगरानी रखने के लिए समाहरणालय में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर है: 06183-223333 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। पहले से कई डीजे जब्त किए जा चुके हैं और सभी संचालकों को चेतावनी दी गई है कि डीजे नहीं बजाया जाए, वरना कड़ी कार्रवाई होगी।अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है और अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा गया है। सदर और डुमरांव के अनुमंडल अधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं डुमरांव व नया भोजपुर थाना क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here