रामनवमी जुलूस में डीजे का हाई वॉल्यूम पड़ा भारी, चार संचालकों पर केस दर्ज

0
1563

नियम तोड़ने पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, स्पीकर और बास बूस्टर का किया था इस्तेमाल                          बक्सर खबर। रामनवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस में तय नियमों की अनदेखी करना चार डीजे वालों को महंगा पड़ गया। तेज आवाज और बास सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और सूरज, मल्लू, टाइगर और एपी नाम के डीजे संचालकों पर नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जुलूस से पहले सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सिर्फ चार स्पीकर चलेंगे और बास बूस्टर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होगा। बावजूद इसके, इन चारों ने खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया और तेज आवाज में साउंड बजाया, जिससे लोगों को असुविधा हुई और ध्वनि प्रदूषण फैला। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है और अब इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चल रही है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अगली बार नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here