बक्सर खबर। डीके कालेज डुमरांव में छात्रों से अवैध वसूली हो रही है। इसकी शिकायत कालेज के उपाध्यक्ष एवं अन्य छात्रों ने प्राचार्य से की है। मंगलवार को इसके विरोध में कालेज के समक्ष नारेबाजी भी हुई। कालेज के उपाध्यक्ष अनूप कुमार ओझा ने बताया कि इंटर के छात्रों का पंजीयन चल रहा है। इस क्रम में कुछ छात्रों से उनका विषय बदलने के नाम पर वसूली हो रही है।
ऐसी शिकायत काउंटर नंबर छह से मिल रही है। जिसकी लिखित सूचना हम लोगों ने कालेज प्रशासन को दी है। छात्रों के अनुसार अगर यह शुल्क जायज है तो इसकी रशीद छात्रों को दी जानी चाहिए। पर ऐसा नहीं किया जा रहा। यह स्पष्ट रुप से भ्रष्टाचार का मामला है। इस पर प्रशासन को कार्रवाई होनी चाहिए। आवेदन पर मो. ताजूद्दिन, प्रशांत ओझा, जितु यादव, शिबु ओझा, आशुतोष राय, मनीष कुमार, छोटू राय, अनिष आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
college mein aisa nahi hona chahiye kaha se layege paisa students. kiska paisa lag raha hai usaka rasid diya jay