-ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरने वाले ट्रकों की कराई जांच
बक्सर खबर। बालू लदे ओवरलोड ट्रक ग्रामीण सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही ओवरलोडिंग के कारण के कारण सड़क व पुल के बर्बाद होने का खतरा है। इस तरह की मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने सोमवार की रात विशेष जांच अभियान चलाया। इन अधिकारियों की मौजूदगी में खनन विभाग, परिवहन विभाग और एसडीओ ने डुमरांव से लेकर जासो रोड और अन्य इलाकों की जांच की। डीएम एसपी ने तीन वाहनों को पकड़ा। जिन पर आठ लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। वहीं परिवहन विभाग ने नंबर छुपाने, ओवर लोड की जांच में बीस वाहनों से दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
यह अभियान रात ग्यारह से एक बजे तक चला। जिसमें कुल मिलाकर दस लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। हालांकि यह राशि अभी सरकारी खाते में जमा हुई है या नहीं। यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि चालान कटने के बाद वाहन मालिक अपनी सुविधा के अनुरूप उसकी अदायगी करते हैं। हालांकि इस दौरान उनका वाहन जब्त रहता है। सूत्रों की मानें तो सही हाल इटाढ़ी, धनसोई मार्ग का भी है। रात दस बजे के बाद टोल से बचने के लिए बहुत से ट्रक इस रास्ते जिला मुख्यालय होकर यूपी जा रहे हैं। इसकी जांच भी जरुरी है।