स्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति देख डीएम नाराज, दिए आवश्यक निर्देश

0
743

– साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान 15 दिनों में नल जल की समस्या दूर करने दिया आदेश
बक्सर खबर। राज्य सरकार द्वारा तय साप्ताहिक निरीक्षण अभियान के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार को डुमरांव पहुंचे थे। उन्होंने चिलहरी पंचायत का भ्रमण किया। निरीक्षण के क्रम में वार्ड 11 में नल जल योजना अंतर्गत घरों में सप्लाई की जाने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त दिखी। डीएम ने 15 दिनों के अंदर उसकी मरम्मत का निर्देश दिया। उच्च विद्यालय चिलहरी का निरीक्षण करने गए। वहां नामांकन के अनुरूप कम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

जिलाधिकारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि छात्रों की उपस्थिति बेहतर करें। इसके लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। एनजीओ के द्वारा संचालित एमडीएम की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव और एमडीएम प्रभारी को निर्देशित किया गया। सूचना के अनुसार डीएम के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी डुमरांव प्रखंड के अन्य पंचायतों का दौरा किया गया। जन संपर्क विभाग की सूचना के अनुसार 13 अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा डुमराव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जांच की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here