-जीविका दीदियों के ग्रामीण बाजार का किया शुभारंभ
बक्सर खबर। साप्ताहिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार को सिमरी प्रखंड के आशा पड़री पंचायत पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने केशोपुर में बन रहे बहुग्रामी जल संयंत्र का निरीक्षण भी किया। जहां गंगा के पानी को शुद्ध कर कई गांवों तक उसकी आपूर्ति की जानी है। बक्सर, सिमरी और ब्रह्मपुर प्रखंड के लगभग 50 गांवों तक पेयजल उपलब्ध कराने की योजना इस पंप के द्वारा की जानी है। जिसका कार्य पिछले कुछ वर्षो तक बंद था।
हालांकि अब निर्माण अंतिम चरण में है। उन्हें बताया गया अगस्त तक इसकी अंतिम सीमा है। उन्होंने समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही संयंत्र में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था का निर्देश भी उन्होंने दिया। डीएम के साथ डीडीसी महेन्द्र पाल व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के अभियंता थे। जिनकी देखरेख में यह कार्य हो रहा है। जन संपर्क विभाग के अनुसार डीएम ने निरीक्षण के दौरान डुमरांव में जीविका दीदीयों द्वारा खोले गए ग्रामीण बाजार का शुभारंभ किया।